जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को वाराणसी जिला कोर्ट की ओर से पूरे ज्ञानवापी परिसर की पुरातात्विक और वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराए जाने की अनुमति दिए जाने के बाद एएसआई की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सर्वे में एएसआई की टीम में 43 सदस्य हैं। एएसआईकी टीम के साथ 4 वकील भी मौजूद हैं। यानी सभी पक्षों के एक एक वकील ज्ञानवापी परिसर में मौजूद हैं। इसके अलावा चार वादी महिलाएं भी सर्वे टीम के साथ ज्ञानवापी में मौजूद है।
ASI begins survey of Gyanvapi Mosque complex excluding 'Wazukhana' area
Read @ANI Story | https://t.co/JjlmbY0U6n#GyanvapiMosque #ASI #Survey pic.twitter.com/poqxZERmuS
— ANI Digital (@ani_digital) July 24, 2023