जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बेंगलुरु स्थित मुख्यालय में इसरो के भविष्य के मिशन के बारे में अहम जानकारी दी। अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया कि इस साल हम कई अहम मिशन लॉन्च करने जा रहा है। पीएसएलवी फिर से उड़ान भरेगा और अगस्त या सितंबर में हम फिर से पीएसएलवी मिशन को लॉन्च करेंगे।
एस सोमनाथ ने आगे कहा कि गगनयान का परीक्षण वाहन भी इस साल तैयार हो जाएगा, जिसे फिलहाल इंटीग्रेट किया जा रहा है। बता दें कि गगनयान प्रोजेक्ट के तहत इसरो तीन सदस्यों के क्रू को तीन दिन के मिशन के लिए 400 किलोमीटर दूर पृथ्वी की कक्षा में भेजेगा और फिर उन्हें सुरक्षित जमीन पर उतारेगा। क्रू सदस्यों की समुद्र में लैंडिंग होगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1