Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
Homeनौकरीराजस्थान में संगणक के 583 पदों पर निकली सीधी भर्ती, ऐसे करें...

राजस्थान में संगणक के 583 पदों पर निकली सीधी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अन्तर्गत संगणक (कंप्यूटर) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। आरएसएमएसएसबी द्वारा राजस्थान संगणक भर्ती 2023 के तहत कुल 583 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं, जिनमें 512 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए तथा 71 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित किये गए हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस राजस्थान कंप्यूटर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से 10 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

राजस्थान संगणक भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता विश्वविद्यालय से गणित/ सांख्यिकी/ अर्थशास्त्र में से किसी एक विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जनवरी 2023 को): उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता: उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: इस राजस्थान कंप्यूटर रिक्रूटमेंट 2023 में उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क: सभी उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुरूप निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान राज्य के निर्धारित इ-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य / ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी (क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए: 600/-

  • ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए: 400/-

  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: 400/-

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

  • राजस्थान संगणक भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें।

  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और राजस्थान संगणक भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरें।

  • फॉर्म जमा करने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments