Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

रक्षाबंधन 2023: राखी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान वरना भाई पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। भाई-बहन का पवित्र पर्व राखी सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन इस दिन भद्रा का साया होने की वजह से राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है और इस पर्व पर बहन भाई के लिए एक रक्षा सूत्र यानि (राखी) लाती है।

24

बाजार में रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन की राखियां मिलने लगी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास किस्म की राखियां भाई के कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए, इससे अशुभ फल मिलता है। आइए जानते हैं राखी खरीदते और बांधते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

काले रंग की राखी न खरीदें

बहनों को अपने भाई की कलाई पर काले रंग की राखी कभी नहीं बांधनी चाहिए। कहा जाता है कि काले रंग की राखी बांधने से अशुभ समय का आरम्भ हो जाता है। इसी के साथ शास्त्रों के मुताबिक काले रंग का संबंध शनि देव से है इस कारण काली राखी कभी न ले।

टूटी या खंडित राखी न खरीदें 

रक्षाबंधन पर बहनों को भाई की कलाई पर टूटी या खंडित राखी कभी नहीं बांधना चाहिए क्योंकि यह अशुभ होता है।

प्लास्टिक की राखियों को न बांधें 

कलाई पर प्लास्टिक की राखियों को भूल से भी नहीं बांधना चाहिए. जी दरअसल प्लास्टिक अशुद्ध चीजों से बनता है, इस कारण से प्लास्टिक की राखी बांधने से जीवन में दुर्भाग्य आता है।

अशुभ चिन्हों की राखी न खरीदें 

राखी खरीदते वक्त डिजाइन या अशुभ चिन्हों का ध्यान देना चाहिए। कभी भी भाई की कलाई पर अशुभ चिन्हों वाली राखी नहीं बांधे वरना उसकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है।

भगवान वाली राखी न बांधें 

भाई की कलाई पर भगवान वाली राखी भूल से भी नहीं बांधनी चाहिए। जी दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि अगर राखी खुलकर जमीन पर गिर जाती है और किसी के पैरों पर पड़ती है तो आपको और भाई दोनों को पाप लगता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: नमो भारत स्टेशन पर खुला को-वर्किंग स्पेस

जनवाणी संवाददाता|मेरठ: गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एक अत्याधुनिक...

Meerut News: भाजपा नेताओं ने कहा-सीजफायर राष्ट्र हित में लिया गया निर्णय

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: सीमा पर सीज फायर को भाजपाइयों...
spot_imgspot_img