जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को सांसदों के इस आरोप पर कि आप सांसद राघव चड्ढा द्वारा दिल्ली एनसीटी संशोधन विधेयक को उनकी सहमति के बिना चयन समिति को भेजने के लिए पेश किए गए प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया गया था, इस पर आप सांसद राघव चड्ढा कहते हैं।
#WATCH | "I request the media to show the truth. A small section of the media was running propaganda against me and I will have to file a complaint against them. I will also have to file a complaint in Court and Privileges Committee against those MPs who claimed that the… pic.twitter.com/7KHwCvyTbf
— ANI (@ANI) August 10, 2023
नियम पुस्तिका कहती है कि कोई भी सांसद प्रस्ताव दे सकता है किसी भी समिति के गठन के लिए नाम और जिस व्यक्ति का नाम प्रस्तावित किया जाता है उसके न तो हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है और न ही लिखित सहमति की। लेकिन यह झूठ फैलाया गया कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं।’
आप सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली एनसीटी संशोधन विधेयक भेजने के लिए आप सांसद राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख होने का दावा करने वाले सांसदों के आरोप पर कहा, ”मैं भाजपा नेताओं को वह कागज लाने की चुनौती देता हूं जिस पर जाली हस्ताक्षर किए गए थे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1