जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 सीरीज में हार के बाद मीडिया से बात की। द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मैच हारने के बाद अच्छी वापसी की। टीम ने दो मैच लगातार जीते। लेकिन आखिरी मैच में टीम सीरीज को सही खत्म नहीं कर सकी और टीम से कुछ गलतियां हुई इसलिए बल्लेबाजी की गहराई पर हमें ध्यान देने की जरूरत है।
"Batting depth is something we need to address….": Indian coach Dravid after T20I series loss to West Indies
Read @ANI Story | https://t.co/9OgQVMo0xC#RahulDravid #INDvsWI #TeamIndia #cricket pic.twitter.com/elGU1U4CVr
— ANI Digital (@ani_digital) August 14, 2023
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि माना कि टीम इंडिया अच्छी बल्लेबाजी कर सकती थी। लेकिन ऐसा होता है। इसके बाद राहुल द्रविड़ ने बताया कि ये एक युवा टीम है और बन रही है। राहुल द्रविड़ ने आखिर में कहा कि हमें सीरीज हारने का दुख है।
बता दें कि वेस्टइंडीज ने फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया को 165 पर रोका और फिर महज 2 विकेट खोकर 8 विकेट से सीरीज अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया की इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर्स और भारतीय फैंस बेहद निराश हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1