Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए समर्पण संगठन ने लगाया रक्तदान शिविर

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: समर्पण संस्था लगातार रक्तदान कर रही है। विभिन्न हॉस्पिटलों से लगातार डेंगू के मरीजों के लिए एसडीपी प्लेटलेट्स की डिमांड कॉल्स आ रही है। समर्पण संस्था पर जिसको समर्पण के कार्यकर्ता पूर्ण रूप से रक्तदान कर इस कार्य को अच्छे से निभा रहे हैं। संस्था के द्वारा पिछले 20 दिन में 50 से 60 लोगों को प्लेटलेट्स जंबो पैक कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा चुकी हैं।

47 2

कल रात भी देहरादून से डेंगू पीड़ित परिवार का फोन कैलाश हॉस्पिटल एवं सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून और रुड़की के भी अन्य अस्पताल से आती रही। जिसे समर्पण के कार्यकर्ता द्वारा रक्तदान कर दिया गया। रक्तादान, प्लेटलेट्स डोनेट करने वाले समर्पण कार्यकर्ता बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

जिसमे संजीव सैनी, नवीन त्यागी, सचिन शर्मा, श्रवण सैनी, सुमित भारद्वाज के द्वारा तो गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली जा कर रक्तदान किया। वहीं सुनील सैनी, वीके सैनी, शैलेश बंसल, अंकुर सखूजा, संदीप गोयल, प्रदीप गोयल, अरुण कोहली, अंकुर त्यागी, शशिकांत अग्रवाल, मनोज मेहरा, सरदार टिंकू, इंद्रजीत सिंह, आशीष कुमार, सोनू कुमार, राजीव कुमार, अनुप बंसल, सजल गोयल संदीप यादव, दीपक यादव, निशांत राणा, अमित पाटिल, आदि।

समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की द्वारा रक्त की कमी को देखते हुए 6 सितंबर दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। यह रक्तदान शिविर शाकुम्भरी ऑटो व्हील्स्, नेक्सा शोरूम मे शाकुम्भरी आटो शोरूम के सहयोग से हरिद्वार, दिल्ली मंगलौर रोड पर स्थित शोरूम में किया जाएगा।

रक्तदान शिविर मे एकत्रित रक्त को रुड़की सिविल हॉस्पिटल राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक को दिया जाएगा। जिसका व्यवस्था शोरूम के कमलकांत मैनेजर मोहित सक्सेना, अतुल सैनी समर्पण उपाध्यक्ष, स्वास्थ्य प्रभारी संदीप गोयल, ब्लड बैंक प्रभारी डा रजत सैनी, समर्पण संस्था अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, सचिन शर्मा आदि को दी गई है।

समर्पण संस्था के अध्यक्ष होने के नाते आप सभी शहरवासियों, प्रदेशवासियो से निवेदन करता हूं कि घर के आस-पास जहां भी पानी इकट्ठा हो रहा हो ऐसी जगह पर गमले, पेड़ पौधों के आसपास या आपके कोई कूलर पंखे इत्यादि या खाली प्लॉट्स है तो अपनी जिम्मेदारी स्वयं समझते हुए उन्हें कीटनाशक का छिड़काव या किसी भी प्रकार का तेल डालकर डेंगू के लार्वा को पनपने से रोक सकते हैं।

साथ ही पूरी बाजू के कपड़े पहने शरीर को ढककर रखें। जिससे डेंगू जैसे मच्छर आपको काट ना सके। यह जनहित का कार्य है और अपनी जानमाल को सुरक्षित रखने का भी कार्य है। सरकार और नगर निगम जो भी कर रहे हैं वह अपना प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी अपना प्रयास कर रहा है। हम अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए हम खुद भी इस तरह के उपाय करें जिससे डेंगू को फैलने से रोका जा सके।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img