जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पहलवान कॉलोनी में विवाहिता ने अवैध शारीरिक संबंध बनाने से इंकार किया तो पति ने विवाहिता के साथ कुकर्म कर मारपीट कर घर से निकाल दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मेडिकल कराने के नाम पर मामले को रफा दफा करने कर प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पीड़िता इंसाफ के लिए भटक रही है।
जिला गाजियाबाद के कस्बा लोनी की रहने वाली निवासी अजमेरी पुत्री वारी ने बताया विवाहिता की शादी 14 साल पहले पहलवान नगर निवासी महबूब पुत्र बाबूदीन के साथ हुई थी। विवाहिता ने बताया पति महबूब और नंदोई शहजादा शादी में दिए दहेज़ से खुश नहीं थे। विवाहिता के साथ आए दिन उत्पीड़न करने लगे थे। विवाहिता का आरोप है कि पति महबूब विवाहिता से गैर मर्द से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
विवाहिता के विरोध करने पर पति उसके साथ कुकर्म करने लगा। विवाहिता ने आगे बताया कि चार माह पहले पति महबूब, नंदोई शहजाद अयूब, सौतेला बेटा कासिम, सुऐब, शमशेर ने एक राय होकर विवाहिता के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद विवाहिता इधर-उधर इंसाफ के लिए भटक रही है। पीड़िता महिला ने टोनिका थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।