जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को 13वें इंडो-पैसिफिक आर्मी चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे मित्र देशों के साथ मजबूत सैन्य साझेदारी बनाने की दिशा में भारत के प्रयास न केवल हमारे अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए बल्कि हम सभी के सामने आने वाली महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करते हैं।
https://x.com/ANI/status/1706539950643269856?s=20
उन्होंने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन और मौसम का आर्थिक प्रभाव, पर्यावरण-अनुकूल बुनियादी ढांचे की मांग पैदा करता है। हमारे सभी साझेदार देशों की परिस्थितियों और दृष्टिकोण को समझने के साथ-साथ विशेषज्ञता और संसाधनों को साझा करने की भी आवश्यकता है।