नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में 22 पदक दिए हैं। शूटिंग और घुड़सवारी में भारत को स्वर्ण पदक मिल चुके हैं और आज भी इन्हीं दो खेलों में पदक की उम्मीद सबसे ज्यादा है। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन और चौथे दिन आठ पदक मिले।
भारत के पास कितने पदक
स्वर्णः 6
रजतः 8
कांस्यः 10
कुलः 24
सरबजोत पदक से चूके
भारतीय निशानेबाज सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल की निजी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। वह करीबी अंतर से पदक जीतने से चूक गए। हालांकि, टीम इंडिया को स्वर्ण पदक दिलाने में उनका योगदान बेहद अहम था।
बेकहम करीबी मैच में हारे
डेविड बेकहम पुरुष स्प्रिंट क्वार्टर फाइनल में जापान के काइया ओटा से हार गए। पहली रेस में एक बार गिरने के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दूसरी रेस में उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और आगे निकल गए, लेकिन वह थोड़ा जल्दी कर गए। अंत में ओटा ने सबसे कम अंतर (0.046 सेकेंड) से जीत हासिल की।
टेबल टेनिस में भारत की हार
मनिका बत्रा और साथियान राउंड-16 के मुकाबले में सिंगापुर के क्लेरेंस च्यू और झेंग जियान से हार गए हैं। भारतीय टीम 2-0 से आगे थी और क्वार्टरफाइनल की ओर अग्रसर दिख रही थी, लेकिन सिंगापुर के खिलाड़ियों ने अंत में दमदार वापसी कर मुकाबला 13-11, 12-10, 11-3 से अपने नाम किया और टीम मुकाबले में सिंगापुर की वापसी कराई।
मिश्रित युगल में, हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला राउंड 16 में थाईलैंड के फाकपूम एस और ओरावन पी से हार गए।
पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण
सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा और शिव नरवाल की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने चीन को एक अंक से हरा दिया है। भारत ने 1734 (स्वर्ण), चीन ने 1733 (रजत) और वियतनाम ने 1730 (कांस्य) के स्कोर के साथ पदक पर कब्जा जमाया।