Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

Ganapath Teaser Out: बिग-बी की आवाज से शुरू हुआ फिल्म गणपत का टीजर जारी, बेहद एक्शन अंदाज में दिखे टाइगर श्रॉफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म गणपत को लेकर खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। वहीं, फिल्म का टीजर भी जारी हो गया है। जैसे ही टीजर आया मानों आग की तरह फैल गया है। बताया जा रहा है कि, इस टीजर में टाइगर श्रॉफ बहुत ही शानदार लग रहे हैं।

33 23

अभिनेता योद्धा बने हुए हैं जो बेहद एक्शन अंदाज

38 26

दरअसल, इस टीजर में अभिनेता योद्धा बने हुए हैं जो बेहद एक्शन अंदाज में दिख रहे हैं। वह कमाल का एक्शन दिखाते नजर आए हैं। टाइगर के साथ-साथ कृति सेनन भी एक्शन अवतार में दिखी हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज में चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। वह कह रहे है कि यह युद्ध तब तक मत करना, जब तक हमारा योद्धा न आ जाए।

कृति सेनन भी फाइटर बनी

37 27

इसके बाद टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन वाले रंग में रंगे नजर आए हैं। उनके साथ-साथ कृति सेनन भी फाइटर बनी नजर आ रही हैं। टीजर में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का लगाया है। वहीं, फिल्म गणपत के टीजर को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर जारी किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, इंतज़ार का वक़्त ख़त्म हुआ… आ गए हैं हम आपको अपनी दुनिया में ले जाने…।

36 26

फिर क्या था, जैसे ही टाइगर ने टीजर शेयर किया। इतने में ही लोगों ने जमकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। जहां एक यूजर ने लिखा टीजर ऐसा है तो ट्रेलर कैसा होगा। दूसरे यूजर ने ​कहा फाइर है। वहीं तीसरे ने लिखा बूम। इसी तरह ढ़ेरों कमेट्स आने शुरू हो गए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img