Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

किठौर के तीन परिवार पलायन को तैयार

  • घरों पर फ्लेक्स बोर्ड लगा सामान लेकर निकले पीड़ित, पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: कस्बे में अधिवक्ता से प्रताड़ित तीन सगे भाइयों के पलायन की सूचना पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। मोहल्ला उपादियान में जमील पुत्र खलील और अनीस पुत्र रशीद पक्षों में रंजिश चल रही है। बीते बुधवार को फाइज पुत्र जमील ने अनीस, फारुख, मासे, आसिफ, राशिद, जानेआलम साजिद शाहआलम व शादाब पर घर में घुसकर गाली-गलौज, जानलेवा हमले के आरोपों के तहत और अनीस पक्ष ने जमील के बेटों फाइज, ताबिश शारिक और अधिवक्ता शुऐब पुत्र आसमौ. के विरुद्ध घर में घुसकर लाठी-डंडों, धारदार हथियारों से परिवार पर हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मामला दर्ज होते ही शुऐब जिला बार एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल के साथ एसपी देहात से मिला और पुलिस पर खुद को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और षड्यंत्रकारी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस क्रम में रविवार सुबह अनीस और उसके भाइयों इरफान व शराफत के परिजनों ने अपने घरों पर फ्लेक्स बोर्ड लगा किठौर से पलायन की घोषणा कर दी। अनीस का आरोप है कि पड़ोसी जमील और आसमुहम्मद दबंग व्यक्ति हैं।

उनके बेटे वर्षों से उसके परिवार का उत्पीड़न कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा हमारी सुनवाई करने पर आरोपी शुऐब कप्तान के यहां पहुंच गया और कोई कार्रवाई नहीं होने दे रहा है। आरोप है कि शुऐब रोजाना उनको धमकाता है। पलायन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उधर, आरोपी शुऐब का कहना है कि पलायन जैसी कोई बात नहीं है। दूसरे पक्ष के लोग घर में लेटे हैं। सबकुछ थाना पुलिस करा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img