Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

आरोपियों को क्यों बचा रही है पुलिस : रजिया बेग

  • एक आत्महत्या के मामले में राजधानी पुलिस के रवैये पर उठ रहे सवाल
  • पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर परिवार को मजबूरन आना पड़ा मीडिया की शरण में

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: एक पीड़ित परिवार ने राजधानी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। पीड़ित परिवार की एक बेेटी ने हाल ही में आत्महत्या की और उसकी रिपोर्ट थाना पटेलनगर में भी दर्ज करवाई गई, परंतु अभी तक इस मामले में किसी भी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

बता दें कि की पीड़ित परिवार शिमला बाईपास रोड, मूलचंद एन्क्लेव में रह रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रजिया बेेग ने कहा कि पीड़िता की बहन पूजा ने बीती 15 जून को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया और 18 जून को अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।

आरोप है कि उसे रंजन नाम के एक युवक ने आत्महत्या के लिए उकसाया था जिसके नाम से पूजा एक सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ गई है। रजिया बेग ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है और साथ ही पुलिस को सुसाइड नोट एवं पूजा की वाट्सअप चैट भी उपलब्ध करवाई गई है।

जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि पूजा किस कदर डिप्रेशन में थी और रंजन द्वारा दिए गए धोखे के चलते पूजा ने आत्महत्या की है। रंजन पिछलेे कई सालों से पूजा का शारीरिक व मानसिक शोषण कर रहा था और शादी का झांसा दे रहा था। रंजन ने पूजा का अबॉर्शन भी करवाया था जो चैट से पता चलता है।

उसके बाद उसने पूजा को बताया कि उसके परिजन ने उसके लिए लड़की पंसद कर ली है जिसे लेकर पूजा बहुत आहत थी और पूजा को मजबूरन सुसाइड जैसा कदम उठाना पड़ा। पूजा के सुसाइड नोट और अन्य सबूत होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की है।

जबकि मामला धारा 306 के तहत दर्ज किया गया है। उसके बाद भी पुलिस न जाने किस दबाव में आकर आरोपियों को बचा रही है और उसके खिलाफ कार्रवाही नही कर रही है। रजिया बेग ने कहा कि इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से वे पुलिस से जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हैं, अन्यथा उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा। पत्रकार वार्ता में प्रिया एवं मृतक पूजा का भाई संजीव भी मौजूद थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img