Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

गाड़ियों के इंजन नंबर बदलकर बेचने वाले सात गिरफ्तार

  • मवाना पुलिस ने चार सेंट्रो कारें बरामद की, चेसिस नंबर भी बदले

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मवाना पुलिस ने सात ऐसे शातिर बदमाशों को पकड़ा है जो गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदल कर बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से चार सेंट्रो कारें बरामद की है।

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मवाना पुलिस के द्वारा विशाल कार केयर सेन्टर पक्का तालाब मोड़ से गैंग बनाकर आर्थिक और भौतिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से गाड़ियों के इंजन नंबर चेसिस नंबर बदलकर खरीद-फरोख्त करने वाला गिरोह को गाड़ियों के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर बदलते समय चार अदद सेंट्रो कारों सहित गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने बताया कि एक योजना के तहत षड्यंत्र रचकर अपने गिरोह के अन्य साथी शादाब कुरैशी पुत्र ताहिर कुरैशी निवासी मोहल्ला कुरैशियान कस्बा व थाना फलावदा एवं जाहिद कुरैशी पुत्र अज्ञात निवासी फलावदा के साथ मिलकर पुरानी गाड़ी सस्ते दामो में खरीद लेते हैं और जाहिद एवं शादाब के माध्यम से विभिन्न स्थानों व विभिन्न कबाड़ियों से चोरी के ठीकठाक इंजन खरीद कर आपसी सहयोग से पुरानी गाड़ी के बेकार इंजन को निकालकर चोरी के खरीदे गये इंजनों को मैकेनिक के माध्यम से फिट करके ग्राहक तलाश कर बेच देते हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में मैकेनिक आमीन पुत्र महबूब निवासी मवाना, अरशद कुरैशी पुत्र अब्दुल हमीद कुरैशी निवासी फलावदा, साबिज कुरैशी पुत्र नईम कुरैशी निवासी गांधीनगर दिल्ली, तोहिद कुरैशी पुत्र तौफीक कुरैशी निवासी नैडू रोड फलावदा, जान मौहम्मद अंसारी पुत्र रमजान अंसारी निवासी, मैहराज अली पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम अकबरपुर सादात थाना बहसूमा और इकराम कुरैशी पुत्र हमीद कुरैशी निवासी फलावदा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शादाब कुरैशी पुत्र ताहिर कुरैशी और जाहिद कुरैशी फरार चल रहे हैं। इनके पास से चार सेंट्रो कारें बरामद की गई हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...

शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का जलवा बरकरार, ‘मालिक’ और ‘सुपरमैन’ की रफ्तार धीमी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: आशा कार्यकत्री की गोली मारकर हत्या, शव बोरे में बंद मिला

जनवाणी संवाददाता |बड़ौत: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र राजपुर खामपुर गांव...
spot_imgspot_img