Sunday, August 10, 2025
- Advertisement -

भारत बंद में चक्का जाम के बीच धरना-प्रदर्शन, गिरफ्तारियां

  • भाकियू, रालोद समेत राजनैतिक, किसान संगठनों ने दिया धरना
  • शामली में दिल्ली-यमुनौत्री, पानीपत-खटीमा, करनाल हाइवे जाम
  • जनपद में सपा-रालोद और भीम आर्मी के 86 कार्यकर्ता गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों, गैर भाजपाई दलों तथा श्रमिक यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को भारत बंद के आह्वान पर जनपद में बंद का आंशिक असर देखने को मिला। कई स्थानों से सपाईयों और रालोद तथा भीम आर्मी के 86 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थानाभवन में अस्थाई जेल भेजा गया। बंद शांतिपूर्वक निपटने पर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली।

मंगलवार को भारत बंद के आह्वान के चलते दिल्ली-यमुनौत्री तथा पानीपत-खटीमा हाइवे को एक स्थान पर जोड़ने वाले शामली शहर के गुरुद्वारा तिराहे पर भाकियू ने धरना देकर जाम लगाया। वक्ताओं ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध करते हुए वापस लेने की मांग की।

यहां भाकियू प्रवक्ता कुलदीप पंवार, दीपक शर्मा, किसान यूनियन से सवित मलिक, भाकियू भानू से अनिल मलिक, सपा से वीर सिंह मलिक, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महामंत्री वैभव गर्ग, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुज गौतम, चरत बंसल, राजेश आर्य एड., बाबा संजय कालखंडे, बाबा श्यामसिंह, राजवीर सिंह मुंडेट, सतेंद्र खैवाल, प्रदीप पंवार, संजीव राठी, योगेंद्र, सतपाल पहलवान, पप्पू मलिक कुडाना, अजीत निर्वाल, पप्पू मलैंडी, मुनव्वर हसन, अमीर अली आदि मौजूद रहे।

रालोद ने दिल्ली-यमुनौत्री और मेरठ-करनाल हाइवे पर अजंता चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तीनों कृषि कानूने को संसद सत्र बुलाकर रद्द करने की मांग की। उनका कहना है कि नए कृषि कानून किसानों को गुलामी की ओर धकेलने के लिए लाए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने रालोद नेता मास्टर जाहिद और आशुतोष पंवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आदर्श मंडी थाने ले गई।

जिसको लेकर धरने पर हंगामा हो जिसकी सूचना पर पुलिस बल वहां पहुंचा। बाद में आधा घंटे बाद दोनों को धरनास्थल पर ही छोड़ दिया गया। दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे सभी रालोद पदाधिकारी-कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचें तथा गिरफ्तारी। जिनमें पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, अशरफ अली खां, अनवार चौधरी, ऋषिराज राझड, डा. विक्रांत जावला, हरेंद्र ताना, चेयरमैन अब्दुल गफ्फार, वाजिद प्रमुख, डा. मुनव्वर जंग, सुनील, प्रदीप सरोहा, मुबारक अली, रजनीश, सर्वेश, विकास धीमान, डा. सऊदी समेत करीब 40-50 लोग शामिल रहे। इनको थानाभवन स्थित अर्पण पब्लिक स्कूल में बनाई अस्थाई जेल ले जाया गया।

उधर, मेरठ-करनाल हाइवे पर सिंभालका में जाम लगाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। यहां वक्ताओं ने कहा कृषि कानून बनाने वालों को किसान और खेती से कोई सरोकार नहीं है। उन्हें सिर्फ किसानों को गुलाम बनाकर अपना खजाना भरना है। यहां से पुलिस ने सपा नेताओं पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप, चौ. प्रदीप सिंभालका, रवि बालियान, नफीस राणा, संजय उपाध्याय, सतपाल कश्यप समेत करीब 10-15 कार्यकर्ताओं को धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार कर लिया।

सभी गिरफ्तार लोगों को थानाभवन स्थित अर्पण पब्लिक स्कूल में बनाई गई जेल में ले जाया गया। दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर गांव लिलौन में किसान यूनियन नेता सवित मलिक, संजीव, सोमपाल, पवन, महेंद्र सिंह, अरविंद, हफीजू, सुलेमान, यासीन, हाजी नूरा, संजीव आचार्य आदि कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।

उधर, बाबरी क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाइवे पर बाबरी थाने क्षेत्र के बंतीखेडा में सतेंद्र सिंह व विपिन कुमार के नेतृत्व में किसानों ने हाइवे जाम कर धरना दिया। किसानों ने करीब आधा घंटा जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया। इसके अलावा देहात क्षेत्र में बंद का व्यापक असर रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img