- टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर में सोमवार की दोपहर हुआ हादसा
जनवाणी ब्यूरो |
गाजियाबाद: टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर में सोमवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान में आग लगने से दंपति की जलकर मौत हो गई। मकान में पटाखे रखे हुए थे। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पटाखों से फैली आग से घर का सामान भी जलकर स्वाहा हो गया। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर में 57 वर्षीय इरफान 55 साल की पत्नी समरजहां के साथ रहते थे और शादी के अलावा अन्य कार्यक्रमों में आतिशबाजी जलाने का काम करते थे। उनकी सहारनपुर में पटाखे की फैक्ट्री भी है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे सूचना मिली कि इरफान के मकान में आग लग गई है। इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई।
जानकारी मिलने पर दमकल कर्मियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मकान में आग लगी हुई है और ग्रामीण आग को बुझाने में लगे हुए हैं। दमकल कर्मियों ने भी पानी की तेज बौछार कर आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग बुझ जाने के बाद मकान में जाकर देखा गया तो इरफान और उनकी पत्नी गंभीर रूप से जले हुए थे। दोनों को तत्काल ज़ीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है और घर में पटाखे रखे हुए थे। इस कारण आग तेजी से फैल गई। जिसमें जलकर दंपति की मौत हो गई। मकान का सामान भी जला है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।