Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

Sankashti Chaturthi 2024: किस दिन मनाई जाएगी संकष्टी चतुर्थी,यहां जानें शुभ तिथि, पूजा विधि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में इस वक्त आषाढ़ माह शुरू हो चुका है। वहीं, हिंदू केलेंडर के अनुसार इस माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस तिथि को कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि, इस विघ्नहर्ता गणेश के साथ चंद्रदेव की भी पूजा की जाती है। मान्यता है कि चंद्रदर्शन के बिना यह व्रत अधूरा ही रहता है। तो चलिए जानते हैं कि संकष्टी चतुर्थी व्रत, गणेश पूजा का मुहूर्त और अर्घ्य का समय।

तिथि

  • आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ : 25 जून मंगलवार , 01:23 ए एम से
  • आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त: 25 जून मंगलवार, 11:10 पी एम पर
  • उदयातिथि के आधार पर आषाढ़ की संकष्टी चतुर्थी व्रत 25 जून को रखा जाएगा।

शुभ मुहूर्त

  • संकष्टी चतुर्थी वाले दिन सुबह से लेकर दोपहर 02:32 बजे तक श्रवण नक्षत्र है।
  • ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:05 से प्रातः 04:45 तक है।
  • अभिजीत मुहूर्त- प्रातः 11:59 से दोपहर 12:47 तक है।
  • संकष्टी चतुर्थी के दिन चर-सामान्य मुहूर्त- प्रातः 08:54 से प्रातः 10:39 तक,
  • लाभ-उन्नति मुहूर्त- प्रातः 10:39 से दोपहर 12:24
  • अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त- दोपहर 12:24 से दोपहर 02:09 तक है।

चंद्र अर्घ्य का समय

25 जून को रात्रि 10:27 पर चंद्रोदय होगा। ऐसे में संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने वाले तभी चंद्रमा को अर्घ्य दे सकते हैं। संकष्टी चतुर्थी का व्रत चंद्र अर्घ्य के बिना पूर्ण नहीं माना जाता है।

पूजा विधि

  • चतुर्थी तिथि के दिन गणपति की विधि-विधान से पूजा करना चाहिए।
  • संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन सुबह ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करें।
  • इसके बाद पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनें।
  • पूजा स्थल को साफ करें, गंगाजल छिड़क कर शुद्ध करें।
  • फिर चौकी पर पीले या लाल रंग का वस्त्र बिछाकर भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें
  • गणपति बप्पा को हल्दी, कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाएं।
  • फूल माला, दूर्वा, फल, मोदक, लड्डू अर्पित करें।
  • देसी घी का दीपक जलाएं।
  • इसके बाद संकष्टी चतुर्थी कथा का पाठ करें और गणेश जी के मंत्रों जाप करें
  • आखिर में गणेश जी की आरती करें।
  • चंद्रोदय होने पर चंद्र देव को अर्घ्य दें, फिर प्रसाद कहकर व्रत का पारण करें।
  • ध्यान रहे कि इस व्रत का पारण करते हुए सात्विक भोजन ही करें।
  • चतुर्थी के दिन ना तो तामसिक चीजों का सेवन करें और ना ही घर में तामसिक चीजें लाएं।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img