नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है बॉलीवुड की कई हस्तियों के बीच अच्छी दोस्ती हैं। ऐसी ही एक जोड़ी इनकी भी है। जो साल 2017 में पहली मुलाकात के बाद से आज तक चल रही हैं। दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने ‘डबल एक्सएल’ फिल्म में एक साथ काम किया था। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। दोनों की मुलाकात सिंगापुर में हुए एक पुरस्कार समारोह में हुई थी।
हालांकि, तब तक दोस्ती होने केे काई संकेत नहीं मिले थे। दोनों की दोस्ती आगे तब बढ़ी जब एक बार सोनाक्षी सिन्हा, हुमा के घर गई थीं, जिसके बारे में सोनाक्षी बताती हैं कि उस दिन उन्होंने खूब मस्ती की थी, और यही कारण था कि उनकी दोस्ती की शुरूआत का और अब 2024 तक आते-आते दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा ने हुमा से हुई अपनी पहली मुलाकात को लेकर बताया कि हुमा बहुत बात कर रही थीं और उस वक्त उन्हें ऐसा लगा था कि वो इतना चेप क्यों हो रही हैं। वहीं, हुमा का कहना है कि अगर सोनाक्षी आपको बना लेती हैं तो फिर आप पीछे मुड़कर तो नहीं देख सकते।
हुमा कुरैशी की सबसे अच्छी चीज बताते हुए सोनाक्षी ने कहा कि वो सभी लोगों के साथ घुलमिल जाती हैं। उसे लोगों को संभालने की कला आती हैं। यह ऐसी चीज है, जिसे वो भी सीखना चाहती हैं। वहीं, हुमा ने सोनाक्षी के बारे में कहा कि अगर वो आपसे मुलाकात का वादा या कुछ भी करने का कहती हैं, तो वो हमेशा उसे करती हैं