Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

Kolkata Doctor Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंची सीबीआई, लगातार दूसरे दिन टीम ने पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से की पूछताछ

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शनिवार को कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर का रेप और हत्या मामले में सीबीआई लगातार दूसरे दिन पूर्व प्रचार्य संदीप घोष से फिर पूछताछ कर रही है। दरअसल, पूर्व प्राचार्य को सीबीआई ​बीते दिन यानि शुक्रवार को पूछताछ के लिए लेकर गई थी और उनसे देर रात तीन बजे तक पूछताछ की थी। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि घोष को यहां ‘सीजीओ कॉम्प्लेक्स’ स्थित सीबीआई के कार्यालय के एक कमरे में रात साढ़े नौ बजे तक बैठाया गया, जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई।

https://x.com/ANI/status/1824687764165759302 

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन शुक्रवार देर रात तक पूछताछ के कुछ ही घंटों बाद घोष दूसरी बार पूछताछ के लिए शनिवार सुबह साढ़े बजे के करीब सीबीआई कार्यालय पहुंचे।

क्या पूछा सीबीआई ने?

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के पहले दौर में पूर्व प्राचार्य घोष से महिला चिकित्सक की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया कि उन्होंने परिवार को सूचित करने का निर्देश किसे दिया था तथा कैसे और किसने पुलिस से संपर्क किया था।

पीड़िता की लगाई गई थी 36 घंटे की ड्यूटी

अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्राचार्य से साप्ताहिक ‘रोस्टर’ के बारे में भी पूछा गया, जिसके अनुसार पीड़िता की 36 घंटे या कभी-कभी 48 घंटे तक की ड्यूटी लगाई गई थी।

शव मिलने के दो दिन बाद इस्तीफा देने वाले डॉ. घोष ने अपने ऊपर हमला होने की आशंका जताई थी, जिसके बाद उनके वकील ने कलकत्ता उच्च न्यायालय से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने का अनुरोध किया था। अदालत ने उन्हें एकल पीठ से संपर्क करने का निर्देश दिया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img