तापसी पन्नू ने पपाराजी से होने वाली नोकझोंक पर रिएक्ट किया है। उन्होंने साफ साफ कहा कि वह पब्लिक फिगर हैं लेकिन पब्लिक संपत्ति नहीं। इन दोनों चीजों में काफी अंतर होता है। ये लोगों को समझना होगा। वह जिस प्रोफेशन में हैं बहुत खुशी हैं और एन्जॉय से काम करती हैं। वह किसी का चीखना-चिल्लाना, करीब आना और गलत व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। तापसी पन्नू ने कहा, ‘मैं बहुत ही क्लीयर हूं। मैं पब्लिक फिगर हूं न कि पब्लिक संपति नहीं हूं। इन दोनों ही चीजों में काफी डिफरेंस है। अगर आप मुझे सम्मान देंगे तो मैं भी दूंगी। अगर आप मेरे करीब आएंगे तो ये कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी। अगर आप जंप करेंगे या चिल्लाएंगे या नजदीक आएंगे तो ये स्वीकार्य नहीं है। मैं भी एक इंसान हूं या औरत हूं। ऐसे नहीं कर सकते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि मैं गलत प्रोफेशन में आ गई हूं तो मैं उनको यही कहूंगी कि मैं एकदम सही जगह हूं। मैं अपने काम को एन्जॉय करती हूं लेकिन गलत चीजें बर्दाश्त नहीं होती हैं।