Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

Kartik Aaryan: भूल भूलैया 3 के टीजर को मिली ऐसी प्रति​क्रिया, कार्तिक आर्यन ने एक खास पोस्टर साझा कर फैंस का आभार किया व्यक्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भूलैया 3 को लेकर कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। जिसका दशर्को को बेसर्बी से इंतजार था। हाल ही में आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का धांसू पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों से काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। दरअसल, दशर्को का आभार व्यक्त करने के लिए कार्तिक आर्यन ने एक खास पोस्टर साझा किया है।

फिल्म के टीजर ने दर्शकों को चौंका दिया

अभिनेता कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर बीते शुक्रवार को रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म के टीजर ने दर्शकों को चौंका दिया है। इससे पूरी टीम का उत्साह काफी बढ़ गया है। अभिनेता भी अपनी फिल्म के टीजर को मिली प्रतिक्रिया से फूले नहीं समा रहे हैं। टीजर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से वह इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए फैंस का आभार व्यक्त किया है।

कार्तिक आर्यन ने आभार व्यक्त किया

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “ट्रेंडिंग नंबर 1, रूह बाबा और मंजुलिका दोनों ही इस जबरदस्त प्रतिक्रिया की वजह से सातवें आसमान पर हैं। इस दिवाली ‘भूल भुलैया 3’ का बहुत-बहुत शुक्रिया। रोमांच अभी शुरू ही हुआ है।” अभिनेता ने एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें वह एक आग की छड़ी पकड़े और विद्या बालन को मंजुलिका के रूप में उड़ते हुए दिखाया गया है। अभिनेता के इस पोस्ट पर फैंस के द्वारा काफी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म दिवाली पर होगी रिलीज

बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से टकराने वाली है। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में उत्साह हैं, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इनका टकराव देखना काफी दिलचस्प रहेगा। बताते चलें कि ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विजय राज आदि कलाकार नजर आने वाले हैं। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img