Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

स्वर्ण पदक जीत घर लौटी अंजली का स्वागत

  • आईएसएसएफ जूनियर चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में जीता है स्वर्ण पदक

जनवाणी संवाददाता |

गाजियाबाद: पेरू की राजधानी लीमा के लाश पालमास शूटिंग रेंज में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024 में गाजियाबाद के गांव गढ़ी की रहने वाली अंजली चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। 22 सितंबर से शुरू हुई स्पर्धा में भारतीय महिला और पुरुष निशानेबाज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया।

एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजली चौधरी के पिता प्रदीप चौधरी ने बताया गढ़वाल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड में बीबीए की शिक्षा प्राप्त कर रही है। बता दें कि आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024 में अंजली चौधरी ने 564 क्वालीफिकेशन राउंड में मुकाम हासिल किया।

05 4

इसी शूटिंग रेंज प्रतिस्पर्धा में कनिष्का डागर (573), लक्षिता (571) और अंजली चौधरी (564) ने क्वालीफिकेशन राउंड में कुल 1708 का स्कोर अर्जित करते हुए भारत को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की टीम श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया था।

06 4

भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। शुक्रवार को स्वदेश लौटने पर अंजली चौधरी का गांव में लोगों ने शानदार स्वागत किया और उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। अंजली चौधरी के गोल्ड मेडल जीतने से जहां परिजनों में खुशी की लहर है, वहीं ग्रामीण भी गर्व महसूस कर रहे हैं। स्वागत करने वालों में अमित चौधरी, निखिल चौधरी, सोनू चौधरी, कोच देवेंद्र सिंह, नीरज चौधरी, चौधरी मंगल सिंह, परमवीर चौधरी, चौधरी ईश्वर सिंह, प्रिंस त्यागी, अंकित त्यागी, मन्नू गुर्जर, सतेंद्र चौधरी आदि ग्रामीण रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img