Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Uttarakhand News: तीन किलो चरस सहित दो तस्कर हुए गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद टिहरी गढ़वाल की थाना मुनिकीरेती पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। करीब तीन किलो चरस सहित दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी मोटरसाइकिल कब्जे में ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने पूरी टीम को 10 हजार रूपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। थाना मुनिकीरेती पुलिस ने सीआईयू के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार के रोज नशा तस्कर शुभम उर्फ बुद्धू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी, जिला हरिद्वार और आदित्य पुत्र महिपाल निवासी खालसा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को मोटरसाइकिल से चरस तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से 3.028 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपए कीमत है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों लोग हरिद्वार के देहात क्षेत्र से इस चरस को तपोवन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेचने के लिए यहां लाए थे। पुलिस की टीम को उन्होंने 10 हजार रूपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस की टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार सीआईयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, उप निरीक्षक ओमकांत भूषण, उप निरीक्षक राजेंद्र रावत, हेड कांस्टेबल विकास सैनी और रविंद्र नेगी शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img