Friday, January 3, 2025
- Advertisement -

Ghaziabad News: अवैध संबंधों में बाधक बनने पर की गई थी मासूम आकाश की हत्या

जनवाणी संवाददाता |

गाजियाबाद: नंदग्राम थाना क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्पॉट सिटी फॉरेस्ट में मंगलवार की शाम गला घोंटकर की गई आठ वर्षीय मासूम बच्चे आकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी महेश गुप्ता निवासी ज्वालापुर जनपद रामपुर को मुठभेड़ के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हुआ है। हत्यारोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस के अलावा उसकी निशानदेही पर राजनगर एक्सटेंशन में छुपाई गई बच्चे की साइकिल बरामद की है।

पुलिस की मानें तो पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि उसके बच्चे आकाश की मां से अवैध संबंध थे। जिसमें बच्चा बाधक बन रहा था। इसी के चलते उसे बहकाकर साइकिल चलाने के बहाने घर से ले जाया गया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखने के अलावा हत्याकांड को सुलझाने में मुखबिर तंत्र की मदद ली गई और उसे सफलता मिल गई। पुलिस ने जब हत्यारोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें वह घायल हो गया और इसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

बता दे कि नंदग्राम थाना क्षेत्र के नंदग्राम में ललिता नामक महिला किराए पर रहती है। उसकी दो बेटी है और एक आठ साल का बेटा आकाश था, जो नंदग्राम में ही स्थित एक स्कूल का कक्षा तीन का छात्र था। ललिता के पति का देहांत हो चुका है। वह मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार का पालन पोषण कर रही है।

मंगलवार की शाम आकाश घर से साइकिल चलाने के लिए निकला था, लेकिन जब वह देर तक वापस लौट कर नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। इस पर उसे तलाश किया गया, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। बुधवार की सुबह आकाश का शव पिकनिक स्पॉट सिटी फॉरेस्ट से बरामद हुआ था। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटी अन्नू रानी और प्रीतिपाल को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और प्रीतिपाल का...

विदेश जाना सस्ता, देश में जाना हुआ महंगा

एयर लाइंस कंपनियों की कारगुजारी से न्यू ईयर...

25 हजारी विशाल वर्मा के घर की कुर्की की तैयारी

82 का नोटिस चस्पा एसआईटी टीम कर रही...

सेंट्रल मार्केट पर छाए संकट के बादल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत आवास विकास...
spot_imgspot_img