Sunday, January 5, 2025
- Advertisement -

Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर पहनें एथनिक आउटफिट, इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।दिवाली का पर्व समाप्त होते ही अब छठ का पर्व शुरू हो चुका है। यह त्योहार दिवाली के ठीक छह दिन के बाद मनाया जाता है। लोगों को बेसर्बी से इसका इंतजार रहता है। इसमें महिलाएं अपनी संतान की सुख समृद्धि और तरक्की के लिए 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं। निर्जला उपवास रखने के साथ-साथ वो कई अन्य कठिन नियमों का पालन भी करती हैं। महिलाएं इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित रहती है और इस दौरान खूब अच्छे से सजती ओर संवरती हैं। यदि आप भी छठ पूजा में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। ऐसा करने से आपका लुक काफी प्यारा दिखेगा।

एथनिक आउटफिट पहनें

पूजा-पाठ के समय एथनिक आउटफिट पहनना ही अच्छा लगता है। ऐसे में आप साड़ी-सूट या लहंगे का चयन कर सकती हैं। हर महिला के पास एथनिक आउटफिट तो होते ही हैं। ऐसे में आप छठ पूजा में नहाय खाय से लेकर आखिरी दिन तक एथनिक वियर कैरी कर सकती हैं।

रंग का रखें खास ध्यान

छठ पूजा में एथनिक वियर पहन रहीं हैं तो उसके रंग का खास ध्यान रखें। इस पूजा के लिए सिर्फ लाल, पीला, हरा और नारंगी रंग पहनना ही शुभ माना जाता है। काला-नीला रंग तो पूजा के समय कतई न पहनें।

हैवी ज्वेलरी से बचें

पूजा के समय काफी काम होता है। ऐसे में यदि आप भारी-भरकम गहने पहनेंगी तो हो सकता है कि इससे आपको परेशानी होने लगे। ऐसे में भले ही मैचिंग के गहने पहनें लेकिन ये हल्के होने चाहिए, ताकि आपको कोई परेशानी न हो।

ज्यादा मेकअप जरूरी नहीं है 

अभी भले ही नवंबर का महीना शुरू हो गया है लेकिन अभी भी गर्मी और उमस काफी हो रही है। ऐसे में छठ पूजा में ज्यादा हैवी मेकअप न करें। इससे आपको ही परेशानी हो सकती है। वैसे भी पूजा-पाठ के समय हल्का मेकअप ही देखने में अच्छा लगता है।

फुटवियर हो सही

पूजा के समय ऐसी फुटवियर पहनें, जिसे उतारने के लिए आपको बार-बार हाथों की जरूरत न पड़े। ऐसा करने से आपको उलझन होने लगेगी। ऐसे में फ्लेट फुटवियर पहने ताकि आपको परेशानी न हो।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img