-
भोले बाबा की आरती से की दाम्पत्य जीवन की शुरुआत, दूल्हा-दुल्हन की भगवान महादेव में है अटूट श्रद्धा
जनवाणी ब्यूरो |
चंदौसी: जैसे जैसे जमाना मॉडर्न हो रहा है फूहड़ता बढ़ती जा रही है। चाहे कार्यक्रम विवाह का हो या कोई और लोग दिखावे और शान के लिए एक से बढ़कर एक प्रपंच रचते हैं। अमीरों की शादियों में स्टेज पर नाचती हुई बार बालाएं और अधिक पैसे खर्च कर बाहर से बुलाई गईं महिला वेटर अब आम बात हो गई हैं। अपनी बात ऊंची करने के लिए मानों प्रतिस्पर्धा सी बनी रहती है। शादियों में संस्कार कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन नगर में सोमवार को हुई एक शादी मंगलवार को चर्चा का विषय बन गई।
यूं तो भोले बाबा के प्रति युवाओं में दीवानगी पहले से ही अधिक है लेकिन, सोमवार को चंदौसी में यह दीवानगी उस समय देखने को मिली जब जयमाला से पूर्व स्टेज पर आदियोगी (भोलेनाथ) की विशालकाय झांकी के समक्ष दुल्हा दुल्हन ने महाआरती करके अपने दांम्पत्य जीवन का शुभारंभ किया।
आदियोगी की विशालकाय झांकी को विशेषतौर पर स्टेज पर दुल्हन ने लगवाने के लिए कहा था। विवाह के सीजन में जहां एक ओर जयमाला के समय फिल्मी गाने, कानफोड़ू फूहड़ता, रूपी संगीत, हंसी मजाक के मध्य अधिकतर जयमाला संपन्न होती देखी जाती है। वहीं चंदौसी में दुल्हा दुल्हन की अनूठी भगवान के प्रति श्रद्धा भाव की झलक देखने को मिली है।
सोमवार की रात्रि में चंदौसी के रामबाग धाम पर स्थापित श्री बारहसैनी सेवा सदन में नगर के मनिहार चौक निवासी तुषार वार्ष्णेय के साथ नगर की विसौली गेट निवासनी पूनम के विवाहोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित बराती उस समय आश्चर्य से चकित हो गये जब दुल्हा-दुल्हन ने वैवाहिक मंच पर सुसज्जित विशालकाय आदियोगी (भगवान शंकर) की विशालकाय झांकी के समक्ष जयमाला से पूर्व भगवान भोले नाथ की सामुहिक महाआरती करके वैवाहिक रस्मों रितीरिवाज को निभाया गया।
वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित बरातियों ने भी श्रद्धा पूर्वक हाथ जोड़कर उक्त महाआरती में जय बाबा महाकाल, जय भोले की जयघोष के साथ दुल्हा दुल्हन को बधाई प्रेषित की। उक्त वैवाहिक मंच पर सभी लोग नंगे पैर ही उपस्थित थे। विवाह में मेहमान के रूप में पहुंचे कौशल किशोर वंदेमातरम सहित अन्य लोगों ने न केवल इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया बल्कि वह इस अनोखे विवाह के साक्षी भी रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल विवाहोत्सव चर्चा का विषय वना हुआ। गौरतलब है कि नवदंपति बचपन से ही महाकाल के भक्त है।
What’s your Reaction?
+1
+1
18
+1
+1
+1
3
+1
2
+1
2