- मेडिकल और सदर क्षेत्र में दो लोगों से ठगी का प्रयास
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आनलाइन ठगी की वारदात तेजी से बढ़ रही हैं। थाना सदर बाजार व मेडिकल क्षेत्र में आॅनलाइन ठगी का प्रयास किय। पहली वारदात सदर के धर्मपुरी निवासी अशोक टाइगर से की गयी। कॉल कर उनसे उनक परिचित का नाम बताकर कहा कि तुम्हारे एकाउंट में रकम डलवा रहे हैं, निकाल कर दे देना। रकम ट्रांसफर का मैसेज भी मोबाइल पर आ गया, लेकिन जब उन्होंने बैलेंस चेक किया तो उसमें इजाफा नहीं हुआ था। इस बीच बात करने वाले का दोबारा कॉल आया उसने कहा कि रकम पहुंच गयी है।
जितनी रकम आयी है जो एकाउंट नंबर बताया है उसमें ट्रांसफर कर दो, लेकिन तब तक अशोक समझ चुके थे कि आॅनलाइन ठगी का मामला है और वह बच गए। दूसरी घटना मेडिकल क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित श्रीराम प्लाजा में सामने आयी। यहां दवा कारोबारी अजय तेवतिया का स्टोर बना है। वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी एक फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह कुरियर कंपनी से है और आपके नाम का एक पार्सल आया है। अजय तेवतिया ने कहा कि उन्होंने कोई पार्सल ही बुक नहीं किया है। यह सुनकर कॉलर बोला कि उनके नाम का पार्सल वह लेकर खड़ा है। अजय तेवतिया को शक हुआ और उन्होंने युवक को अपना एड्रेस बता दिया।
कुछ ही देर में एक युवक पार्सल लेकर उनके सामने खड़ा था। उन्होंने युवक से पार्सल लिया और बात करने लगे। युवक ने झट से 599 रुपये मांग लिए। शायद उसे उम्मीद थी कि वह आॅनलाइन पेमेंट करेंगे और फिर वह वारदात को अंजाम दे सकेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिना रुपये दिए ही अजय तेवतिया ने पार्सल खोल दिया। पार्सल खुलते ही युवक गाली-गलौज करने लगा और युवकों को बुलाने की धमकी दे डाली। अजय ने युवक को पकड़ लिया।
क्योंकि वह पार्सल खाली था। उन्होंने मेडिकल पुलिस को सूचना दी। तेजगढ़ी चौकी से दारोगा मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर शीलेश सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक की तरफ से लिखित शिकायत मिली है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसकी आईडी व उसके साथ कितने लोग जुड़े हैं, यह पता लगाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
सरधना: सोशल मीडिया पर लगातार धर्मिक भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेली भेज दिया। दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के खिर्वा जलालपुर गांव निवासी एक युवक लंबे समय से सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट कर रहा था। आरोप है कि युवक हिंदू धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करता। हिंदू संगठन के लोगों तक यह मामला पहुंचा तो तूल पकड़ लिया। मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई। साथ ही सीएम व डीजीपी को ट्वीट किया गया। कार्रवाई नहीं होने पर अपने स्तर से सबक सिखाने की चेतावनी दी। जिसके बाद साइबर सेल ने आरोपी की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी।
युवक की लोकेशन खिर्वा जलालपुर की मिली। लोकेशन के आधार पर बुधवार की रात पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया। जिससे लगातार पोस्ट की जा रही थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी फुरकान निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर का चालान कर जेल भेज दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।