- शक होने पर प्रॉपर्टी डीलरों ने जमीन का सौदा करने आए युवती सहित चार लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: गुरुवार को देर शाम दिल्ली-देहरादून हाइवे पर कंकरखेड़ा में एक होटल के बाहर कुछ ठगों ने रिटायर्ड एसडीओ का आधार कार्ड और पहचान पत्र फर्जी बनाकर उसके बाग की जमीन को डीलर को बेचने का प्रयास किया। डीलरों द्वारा शक होने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाले एक युवती सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और सभी से पुलिस अलग-अलग तरीके से पूछताछ कर रही है।
सूरजकुंड 16 रोड आर्य समाज मंदिर के पास के रहने वाले 80 साल के रघुनंदन शरण गर्ग पुत्र स्व. जयद्रथ गर्ग ने पुलिस को बताया कि बिजली विभाग में एसडीओ के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं। मूल रूप से वह सरधना के गांव कक्केपुर के रहने वाले हैं। 1978 से उनका परिवार सूरजकुंड के पास रहता है। उनका सरधना मेरठ-करनाल हाइवे पर गांव मेहरमती गणेशपुर के पास 120 बीघा का आम का बाग है। उनके पास कुछ प्रॉपर्टी डीलर काफी दिनों से आ रहे थे और उनसे बोल रहे थे कि आप अपना बाग बेच रहे हैं, लेकिन उन्होंने बाग बेचने से साफ मना कर दिया।
उसके पास कुछ दिन पहले कुछ प्रॉपर्टी डीलर पहुंचे और उन्होंने उनके आधार कार्ड और पहचान पत्र दिखाये जोकि फर्जी थे। जहां प्रॉपर्टी डीलर ने उनसे कहा कि कुछ लोग हमारे पास आए थे और बोल रहे थे कि आप अपना बाग पांच हजार रुपये गज पर बिक्री कर रहे हैं। इसके बाद रघुनंदन शरण गर्ग ने प्रॉपर्टी डीलर से कहा कि जो व्यक्ति मेरे फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर जमीन बिक्री करने का प्रयास कर रहा है। उसको उसके साथियों को आप कंकरखेड़ा हाइवे पर बुला लो।
इसके बाद गुरुवार की देर शाम प्रॉपर्टी डीलरों ने जमीन बेचने वाले ठगों को कंकरखेड़ा हाइवे एक होटल के बाहर बुला लिया। रघुनंदन शरण गर्ग और उनके परिजनों और प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन का सौदा करने आए एक युवती और चार लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिनके पास से रघुनंदन शरण गर्ग के नाम से बनाऐ गए आधार कार्ड और फर्जी पैन कार्ड बरामद हुए। दोनों को पुलिस को सौंप दिया। उनसे पूछताछ हो रही है। रिटायर्ड एसडीओ ने उनके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्रा को दुपट्टा खींच कर बाइक पर बैठाने के प्रयास में मुकदमा
दौराला: दुपट्टा खींचकर उसे बाइक पर बैठाने का प्रयास करने वाले मनचले की छात्रा के पिता ने पुलिस से शिकायत की थी। वहीं, आरोपी छात्रा को एडिटिंग फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दौराला इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौड़ ने बताया कि एक छात्रा के पिता ने थाने पर तहरीर दी थी कि रुहासा गांव निवासी रमन पुत्र बिजेन्द्र व उसका एक साथी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता है। स्कूल जाने के दौरान उसने बीच सड़क पर दुपट्टा खींचकर छेड़छाड़ भी की थी। जिसके बाद छात्रा के कुछ फोटो खीचे थे। वहीं खीचे हुए फोटो की एडिटिंग करके छात्रा को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी उनके घर में घुसकर छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। मामले की पूरी जानकारी छात्रा परिजन को देती रही। आरोपी छात्र कुछ दिन से फोन कर छात्रा को परेशान कर रहा था और लगातार धमकी देर रहा था। जिससे परेशान होकर छात्रा के परिजन ने दौराला थाने पर तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पर पॉक्सो एक्ट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो रुहासा अंडरपास के पास से जाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।