जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को नागपुर स्थित राजभवन में देवेंद्र फडणवीस सरकार के पहले कैबिनेट का विसतार होगा। वहीं, नागपुर में मंत्रियों के शपथ समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। महाराष्ट्र विधानमंडल की शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू हो रहा है। इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी। वहीं, भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है। इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे आज शाम 4 बजे शपथ लेने के लिए कहा गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1