नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। वरुण धवन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है। जून 2024 में वरूण धवण और नताशा दलाल ने बेटी लारा का स्वागत किया। पिता बनने के बाद अभिनेता अपने काम और बेटी का ध्यान रखने में व्यस्त है। वहीं, अब अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पिता बनने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए हैं।
वरुण ने कहा, मैं अपने पिता के साथ
वरुण धवन ने कहा कि जब कोई पिता बनता है, तो उसकी सोच पूरी तरह से बदल जाती है। वरुण ने कहा, “जिस पल नताशा ने लारा को जन्म दिया, मेरे शरीर और आत्मा में पहला विचार यह आया- मैं अपने पिता के साथ इतना बुरा कैसे हो सकता हूं।”
बेबी जॉन के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन से पूछा गया कि एक बेटी का पिता होने के बाद जीवन कैसा होता है तो वरुण ने कहा, “बेहद खास होता है एक पिता बनना, खासकर जब एक आदमी एक बेटी का पिता बनता है। वो बहुत ही अलग अहसास होता है। पूरा इंसान हिल जाता है, यह महसूस करते हुए कि आपकी सोच पूरी तरह से बदल जाती है। आपके दिमाग में आने लगती हैं।”
वरुण ने आगे कहा, “जिस वक्त नताशा ने लारा को जन्म दिया, पहला विचार जो मेरे दिमाग और आत्मा में आया वह था- मैं अपने पिता के प्रति बुरा कैसे हो सकता हूं? कोई अपनी मां के साथ बुरी तरह कैसी बात कर सकता है, जिन्होनें 9 महीने मुझे पाला-खासकर यह देखने के बाद कि नताशा ने मेरे बच्चे के लिए क्या किया है।” वरुण ने आगे कहा कि यह एक पागलपन भरा और अद्भुत अनुभव था। बेटी होने से उन्हें जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला और उन्हें पता चला कि एक पुरुष होने का क्या मतलब है। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म का डायलॉग, “आ अब हाथ लगा के दिखा मेरी बेटी को।” सीधे उनके दिल से निकला था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो
काम की बात करें तो वरुण धवन, बेबी जॉन में नजर आएंगे। फिल्म में वरुण के अलावा वामिका गब्बी , कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कलीज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।