जनवाणी संवाददाता |
बागपत: जिले में रविवार को 13 परीक्षा केंद्र पर पीसीएस की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। परीक्षा से पूर्व केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। सभी केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा एक- एक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और दो दो परीक्षा सहायक नियुक्त किए गए। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन कराया गया और उसके बाद केंद्र पर प्रवेश किया गया। जिले में दो पाली में होने वाली परीक्षा के लिए 10388 अभ्यर्थी पंजीकृत है। परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। परीक्षा की निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है वहां पर तैनात कर्मचारियों ने ऑनलाइन निगरानी की।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1