जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के ब्ड़ौत के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
रविवार को चली पीसीएस परीक्षा के जनता वैदिक इंटर कॉलेज समेत कई बड़ौत के परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। यह परीक्षा बड़ौत समेत जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर कराई जा रही है।पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा प्रथम पाली की परीक्षा में 5194 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। जिसके सापेक्ष 2032 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि3162 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जनपद के समस्त 13परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली परीक्षा 2024 सहज,ईमानदारी पूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष, गुणधर्मिता, पारदर्शीता,शुचितापूर्वक सकुशल संपन्न हुई।द्वितीय पाली की परीक्षा आज ही अपराह्नन 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।