जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कल यानि 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ देर बाद ही ट्रंप 100 के करीब कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन कार्यकारी आदेश के जरिए ट्रंप मौजूदा बाइडन सरकार के कई फैसलों को पलट सकते हैं।
अवैध अप्रवासियों को देश से निकालने का वादा किया:ट्रंप
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने के बाद पहले दिन से ही बड़े पैमाने पर अवैध अप्रवासियों को देश से निकालने का वादा किया है। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निर्वासन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। ट्रंप शनिवार शाम तक वॉशिंगटन पहुंच सकते हैं। वहीं वॉशिंगटन के नजदीक वर्जीनिया स्थित ट्रंप के गोल्फ कोर्स में आतिशबाजी हुई, जिसके साथ ही ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर होने वाले जश्न की शुरुआत हो गई है।
चलिए जानते हैं शपथ ग्रहण समारोह में क्या क्या होगा?
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का पूरा आयोजन संयुक्त संसदीय समिति उद्घाटन समारोह द्वारा किया जाएगा। अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स, ट्रंप को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ के बाद लंच कार्यक्रम होगा।
जश्न के तहत पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में एक सैन्य परेड का आयोजन होगा, जिसमें अमेरिकी सेना की मिलिट्री रेजीमेंट, बैंड परफॉर्म करेंगे। अमेरिका के अधिकतर बड़े न्यूज चैनल्स पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा।