जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बीते दिनों हुए बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को घेरा जा रहा है। दरअसल, इस केस में बांग्लादेशी और रोहिंग्या का एंगल भी सामने आया है। कहा जा रहा है कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी है। इसको लेकर विपक्षी दलों में सियासत बढ़ रही है।
विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान कहा जा रहा है कि, राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। विपक्ष के इन आरोपों पर राकांपा प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पलटवार किया।
आरोपी सिर्फ डकैती के इरादे से घर में घुसा: अजित पवार
इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, “कुछ विपक्षी नेताओं का कहना है कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद मुंबई में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, लेकिन सच यह है कि आरोपी बांग्लादेश से आया था। वह पहले कोलकाता पहुंचा और फिर वहां से मुंबई आया। उसे मालूम नहीं था कि यह किसी फिल्म स्टार का घर है। वह सिर्फ डकैती के इरादे से घर में घुसा था।”
मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया:बीजेपी नेता किरीट सोमैया
हमला मामले पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी है और ठाणे में रहता है। मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मैं महाराष्ट्र पुलिस को धन्यवाद करता हूं। मैं महाराष्ट्र पुलिस से मांग करता हूं कि वे महाराष्ट्र में घुस आए रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुसलमानों को पकड़कर वापस बांग्लादेश भेज दें।”
कांग्रेस ने गंभीर मुद्दा बताते हुए केंद्र सरकार को घेरा
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने इस मामले को गंभीर मुद्दा बताते हुए केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने सरकार से पूछा कि वे (बांग्लादेशी) कैसे पांच-छह राज्यों को पार करके महाराष्ट्र आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बीएसएफ और सेना पर भी सवाल उठाया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में अब सेलिब्रिटी से लेकर सरपंच तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था की ऐसी स्थिति राज्य में कभी नहीं थी। आज स्थिति यह है कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन अपना काम नहीं कर पा रहे हैं।