जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: तीर्थनगरी प्रयागराज में बारहवें दिन श्रद्धालु भक्ति और आस्था के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में शुक्रवार से बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यातायात प्रभारी अमित ने बताया कि शनिवार व रविवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
रूस और यूक्रेन के श्रद्धालु
युद्ध की विभीषिका से जूझ रहे रूस और यूक्रेन से भी प्रयागराज पहुंचे हैं श्रद्धालु और वे संगम की रेती पर भजन और भक्ति में लीन हैं।
10 करोड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाकुंभ का स्नान 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुआ है। दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर साढ़े तीन करोड़ से अधिक भक्तों ने संगम में डुबकी लगाई थी। अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है।