जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट हो गया है। बताया जा रहा है कि, विस्फोट की कारण फैक्टरी के एक हिस्से की छत गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, 10 लोग अब भी मलबे में फंसे हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं। जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.30 बजे परिसर के अंदर हुआ। घटना के कारण अब तक पता नहीं चल पाए हैं।
जीवित बचे लोगों की तलाश जारी
जानकारी के अनुसारस, आयुध फैक्टरी में आज सुबह विस्फोट हुआ। जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। चिकित्सा दल भी तैनात हैं। विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।
एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया
भंडारा के कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि आयुध फैक्ट्री जवाहर नगर में हुए विस्फोट के बाद अग्निशमन दल और एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया है। छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहां कुल 12 लोगों के होने की सूचना है, जिनमें से दो लोगों को बचा लिया गया है।