Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Weather Update: हल्के कोहरे के साथ हुई दिन शुरूआत,मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए पारा गिरने की दी चेतावनी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया है। दिन की शुरूआत कोहरे के साथ हुई है। हालांकि कोहरे के बाद हल्की धूप निकल गई है। लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि, इस हफ्ते पारा गिरेगा। जिसके कारण ठंड बढ़ेगी। प्रदूषण की बात करें तो इसके स्तर में भी कोई सुधार देखने को ​नहीं मिलेगा।

बीती शाम को गलन और ठिठुरन ने लोगों को अलाव जलाने को मजबूर कर दिया है। रविवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले बादलों की आवाजाही जारी रहने और हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जम्मू कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से ही मौसम में बदलाव हुआ है। 27-28 दिसंबर को वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर बादल छाए रहने, बूंदाबांदी की संभावना है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img