Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

इंडिया ओपन 11 मई से, बीडब्ल्यूएफ ने 2021 के पहले हाफ के लिए जारी किया कैलेंडर 

बीडब्ल्यूएफ ने 2021 के पहले हाफ के लिए जारी किया कैलेंडर 
नई दिल्ली, भाषा: बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने आगामी साल के लिए नया कैलेंडर जारी किया है जिसमें इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट टोक्यो ओलंपिक के लिए आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होगा और इसका आयोजन 11 से 16 मई तक किया जाएगा।
टोक्यो खेलों के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय अगले साल से दोबारा शुरू होगा और पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्विस ओपन होगा जो दो से सात मार्च तक खेला जाएगा। इसके बाद नौ से 14 मार्च तक जर्मन ओपन होगा। चार लाख डॉलर इनामी इंडिया ओपन टोक्यो ओलंपिक के लिए अंक हासिल करने वाली 17 प्रतियोगिताओं में से आखिरी होगी। बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा कि क्वालीफिकेशन समय 19वें हफ्ते तक चलेगा जिसमें इंडिया ओपन 2021 क्वालीफिकेशन समय का आखिरी टूर्नामेंट होगा। महासंघ ने कहा कि क्वालीफिकेशन का फैसला रेस टू टोक्यो रैंकिंग से होगा जो 18 मई 2021 को प्रकाशित की जाएगी। बीडब्ल्यूएफ परिषद ने फैसला किया है कि इसका इस्तेमाल 2021 में टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए वरीयता देने के लिए भी किया जाएगा। इस साल इंडिया ओपन का आयोजन मार्च में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 8-13 दिसंबर तक स्थगित किया गया। बाद में इसे रद कर दिया गया। नए बीडब्ल्यूएफ कैलेंडर में सत्र के पहले और दूसरे क्वार्टर से कुछ टूर्नामेंटों को स्थगित किया गया है और ग्रेड दो के कुछ टूर्नामेंट रद किए गए हैं। बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2020 के साथ दोबारा शुरू होंगी जिसकी शुरुआत 27-31 जनवरी तक होनी है। अगली विश्व रैंकिंग सूची की गणना की घोषणा दो फरवरी को की जाएगी। थॉमस एवं उबेर कप फाइनल्स अब डेनमार्क के आरहस में होंगे। इन्हें इस साल स्थगित किया गया है। बीडब्ल्यूएफ ने साथ ही टूर्नामेंट के मेजबानों के लिए कोविड-19 समर्थन पैकेज की भी घोषणा की जिसमें वित्तीय सहायता दी जाएगी जिससे कि टूर्नामेंट का आयोजन जारी रह सके।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: कार बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत, एक घायल

जनवाणी संवाददाता |हल्दौर: नहटौर- बिजनौर मार्ग गांव बिलाई के...

Bijnor News: मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर दबोचे, पैरों में लगी गोली

जनवाणी टीम |बिजनौर: कोतवाली देहात पुलिस गश्त कर रही...

Bijnor News: किशोर का अपहरण कर फिरौती के लिए की हत्या

जनवाणी टीम |चांदपुर: शिवाला थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर...
spot_imgspot_img