Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

Shaadi Mein Zaroor Aana: एक बार फिर सिनेमाघरों मे दिखेगी राजकुमार-कृति की प्रेम कहानी, जानें कब री रिलीज होगी ‘शादी में जरूर आना’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इन दिनों सिनेमाघरों में एक के बाद एक कई फिल्में री रिलीज हो रही है। अब इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम शामिल होने वाला है। बता दें कि, 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में आइए जानते है यह फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी।

इस दिन री रिलीज होगी फिल्म

राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ 7 मार्च को महिला दिवस पर री-रिलीज होगी। राजकुमार राव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इसकी री-रिलीज पर खुशी जाहिर की है। मूल रिलीज के समय यह फिल्म ‘फ्लॉप’ साबित हुई थी। हालांकि, कुछ वर्षों के दौरान इस फिल्म ने अपनी कहानी से कई दर्शक जुटाए।

ऐसा रहा था फिल्म का प्रदर्शन

इस फिल्म का बजट 13 करोड़ रुपये था। सिनेमाघरों में अपने प्रदर्शन के दौरान इस फिल्म ने 11.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, अब री-रिलीज के बाद फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है। पहले 7 मार्च को जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ रिलीज होने वाली थी, लेकिन उसे एक हफ्ते के लिए आगे खिसका दिया गया, जो अब 14 मार्च को रिलीज होगी।

ऐसी है फिल्म की कहानी

ऐसे में 7 मार्च को कोई बड़ी रिलीज नहीं है, जिसका फायदा ‘शादी में जरूर आना’ की री-रिलीज को मिल सकता है। फिल्म का निर्देशन रत्ना सिन्हा ने किया और इसका निर्माण विनोद बच्चन के सौंदर्या प्रोडक्शंस के तहत किया गया। शादी में जरूर आना आरती (कृति द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जो सत्तू (राजकुमार द्वारा अभिनीत) के साथ अरेंज मैरिज करने के लिए तैयार होती है, लेकिन शादी के दिन भाग जाती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img