Thursday, August 21, 2025
- Advertisement -

Weather News: दिल्ली में आज और कल हो सकती है बारिश,यूपी में भी मौसम के रहेंगे ऐसे हाल,मौसम विभाग का इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। होली के महापर्व के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली। करीब 5 बजे के बाद से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश और राजस्थान आदि राज्यों में एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिला। दरअसल, बीते शुक्रवार दिल्ली,नोएडा गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के कईं हिस्सों में ​बारिश ने दस्तक दी। वहीं, मौसम विभाग ने देश की राजधानी में 15 और 16 मार्च के लिए बारिश की संभावना जताई हैं। इसके अलावा तेज आंधी का भी अलर्ट जारी किया है।

यूपी में बढ़ी ठंड

आईएमडी ने 15 मार्च को एक बार फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है। आईएमडी ने बताया कि अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान ओलावृष्टि के सात वज्रपात की संभावना है। होलिका दहन के दिन कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण यूपी में हल्की ठंड बढ़ गई है।

राजस्थान में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान के 11 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम में यह बदलाव गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के बाद हुआ है, जिसके कारण जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, अलवर, बीकानेर और चूरू समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पूरे राजस्थान में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। 15 मार्च को बीकानेर, रायपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों के साथ-साथ जैसलमेर, फलौदी, नागौर और आसपास के इलाकों में दोपहर में हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे।

यहां बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आज से अगले 36 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में पहले ही ताजा बर्फबारी की सूचना है। अधिकारियों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा, हालांकि रविवार, 16 मार्च से मौसम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है, केवल कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होगी। 17 मार्च तक मौसम में और अधिक सुधार होने की उम्मीद है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img