Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

Ram Charan Birthday: संघर्ष और प्रतिभा से बनाई अपनी खास पहचान, अभिनय की दुनिया में चमकता है नाम, जानें साउथ सुपरस्टार राम चरण की नेटवर्थ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। राम चरण का जन्म 27 मार्च 1985 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। वे साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत, संघर्ष और प्रतिभा से खुद को एक अलग पहचान दिलाई है। राम चरण ने अपनी फिल्मों के जरिए न सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी खास जगह बनाई है। ऐसे में आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनके जीवन, अभिनय करियर और बिजनेस की दुनिया में उनकी सफलता के बारे में जानते है।

इस फिल्म से की करियर की शुरुआत

बता दें कि, राम चरण का पूरा नाम राम चरण तेजा कोनिडेला है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद में पूरी की और अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया। साल 2007 में फिल्म ‘चिरुथा’ से उन्होंने तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद 2009 में आई फिल्म ‘मगधीरा’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इस फिल्म ने उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म का रिकॉर्ड बनाया और राम चरण को व्यापक पहचान दिलाई।

बॉलीवुड में कोशिश रही नाकाम

दरअसल, राम चरण ने साउथ सिनेमा में अपनी मजबूत पकड़ बनाई, लेकिन बॉलीवुड में उनकी कोशिश नाकाम रही। साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘जंजीर’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा, जो 1973 की अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म की रीमेक थी। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त जैसे सितारे थे, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। बॉलीवुड में जगह बनाने का उनका यह प्रयास असफल रहा, लेकिन इससे उनके साउथ सिनेमा के करियर पर कोई असर नहीं पड़ा।

विदेशों में भी है फैन फॉलोइंग

वहीं, राम चरण के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साल 2022 में आया। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में उन्होंने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया, जिसे दुनियाभर में सराहा गया। ‘आरआरआर’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि इसके गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। इस फिल्म की सफलता के बाद फैंस उन्हें ‘ग्लोबल स्टार’ कहने लगे। आज उनकी फैन फॉलोइंग भारत से लेकर विदेशों तक फैल चुकी है।

बिजनेस की दुनिया में भी सक्रिय

राम चरण केवल एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। अभिनय के साथ-साथ वह कई व्यावसायिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं। वह अपने परिवार के प्रोडक्शन हाउस “कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी” के सह-मालिक हैं, जिसके बैनर तले कई फिल्में बन चुकी हैं। इसके अलावा, राम चरण ट्रूजेट नाम की एक एयरलाइन कंपनी के भी मालिक थे। उनकी बिजनेस समझ और निवेश ने उनकी संपत्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण की कुल नेटवर्थ करीब 1370 करोड़ रुपये है जो उन्हें साउथ सिनेमा के सबसे अमीर सितारों में से एक बनाती है। राम चरण ने 2012 में उपासना कामिनेनी से शादी की, जो एक सफल बिजनेसवुमन हैं। दोनों का एक मजबूत रिश्ता है और वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर करते हैं।

इस फिल्म में आएंगे जल्द ही नजर

अभिनय की बात करें तो राम चरण जल्द ही ‘आरसी 16’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर भी हैं। फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img