Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Share Market: भारी गिरावट के बाद आज सकारात्मक रूख के साथ खुले शेयर बाजार,यहां जानें रिपोर्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले और पिछले दिन की गिरावट के बाद बाजार ने संभलकर कारोबार करना शुरू किया। सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई, जिससे निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ा। सेंसेक्स 1,283.75 अंक उछलकर 74,421.65 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 415.95 अंक बढ़कर 22,577.55 अंक पर आ गया।

बता दें कि इससे पहले वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता और अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच सोमवार को पूरी दुनिया के शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी थी। भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा था और सेंसेक्स व निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस दौरान 30 शेयरों के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स में बीते10 महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।

इन बाजारों में बढ़ोतरी देखी गई

दुनियाभर के बाजारों में सोमवार को आई भारी गिरावट के बीच मंगलवार को तस्वीर बदली नजर आई। इस दौरान एशियाई बाजारों में बढ़ोतरी देखी गई। जापान का निक्केई 225 शेयर सूचकांक एक दिन पहले 8 प्रतिशत गिरा, लेकिन मंगलवार को इसमें 5.5 प्रतिशत की तेजी देखी गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में भी 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में भी तेजी देखी गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img