Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

Meerut News: यात्रियों की सुविधा को खुले दो और नए प्रवेश द्वार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गाजियाबाद के नमो भारत स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो और नए प्रवेश-निकास द्वार खोल दिए गए हैं। गाजियाबाद स्टेशन में आवागमन के लिए अब कुल चार प्रवेश-निकास द्वार उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से यहां आना-जाना पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है। इससे यात्रियों को भारी ट्रैफिक वाली सड़कें पार करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

गाजियाबाद, नमो भारत कॉरिडोर पर सबसे ऊंचा स्टेशन है, जिसकी ऊंचाई 26 मीटर, लगभग लंबाई 215 मीटर और चौड़ाई लगभग 44 मीटर है। इसके साथ ही यह स्टेशन घनी आबादी वाले क्षेत्र में तीन ओर से व्यस्ततम मार्गों के बीच घिरा हुआ है। इस स्टेशन तक यात्रियों की पहुंच आसान और सुरक्षित बनाने के मद्देनजर एनसीआरटीसी द्वारा यहां पांच प्रवेश-निकास द्वार बनाने की योजना बनाई गई। स्टेशन बिल्डिंग में बनाए गए प्रवेश-निकास द्वार संख्या चार और पांच पहले से ही यात्रियों के लिए खुले हुए हैं। नए प्रवेश-निकास द्वारों के खुलने से पहले यात्रियों को स्टेशन में आवाजाही के लिए सड़कों को पार करके ही आना-जाना पड़ता था, जो बेहद परेशानी भरा भी था। नए प्रवेश-निकास द्वारों में से एक प्रवेश-निकास द्वार संख्या-1 चौधरी चरण सिंह पार्क में बनाया गया है। इससे दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को नमो भारत स्टेशन में प्रवेश करने में आसानी होगी। इस प्रवेश-निकास द्वार को फुटओवर ब्रिज के जरिए स्टेशन से जोड़ा गया है, जिसकी लंबाई लगभग 130 मीटर और चौड़ाई लगभग 6.5 मीटर है।

वहीं, दूसरा प्रवेश-निकास द्वार संख्या-2 आर्य नगर की ओर बनाया गया है। यह भी फुटओवर ब्रिज के माध्यम से स्टेशन से जुड़ा है, जिसकी लंबाई करीब 20 मीटर और चौड़ाई 6.5 मीटर है। वहीं, स्टेशन का आखिरी और महत्वपूर्ण प्रवेश-निकास द्वार संख्या-3 पटेल नगर की ओर बनाया गया है और जल्द ही इसे भी यात्रियों के लिए खोला जाएगा। इस द्वार को भी फुटओवर ब्रिज के जरिए गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन से जोड़ा गया है। इस फुटओवर ब्रिज की लंबाई लगभग 30 मीटर और चौड़ाई 6.5 मीटर है। इसी फुटओवर ब्रिज का विस्तार मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के तहत दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के न्यू बस अड्डा शहीद स्थल स्टेशन तक किया जा रहा है।

यह फुटओवर ब्रिज नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के स्टेशन को कॉनकोर्स लेवल पर जोड़ेगा, जिसकी लंबाई लगभग 330 मीटर और चौड़ाई लगभग 6.5 मीटर होगी। खस बात यह है कि इस फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित ट्रैवलेटर भी लगाए जाएंगे। नमो भारत और मेट्रो स्टेशन के आपस में जुड़ने से यात्रियों के लिए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक निर्बाध और परेशानी मुक्त पहुंच सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही यात्री गाजियाबाद स्टेशन पर बनाए गए सभी फुटओवर ब्रिजों का उपयोग सड़क पार करने के लिए निशुल्क कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि नमो भारत कॉरिडोर पर गाजियाबाद स्टेशन अधिकतम फुटफॉल वाले स्टेशनों की सूची में शामिल है। वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक कुल 55 किमी में 11 स्टेशनों पर चल रही हैं। वहीं, मेरठ साउथ से शताब्दी नगर तक ट्रायल रन जारी है और जल्द ही यहां भी नमो भारत सेवाएं शुरू होने की तैयारी है। इसी तरह दिल्ली सेक्शन में न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन के बीच भी ट्रॉयल रन जारी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सावन शिवरात्रि कल: विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather News: मौसम के बदले तेवर, दिल्ली-गुरुग्राम में हुई जमकर बारिश

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका...

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...
spot_imgspot_img