Tuesday, July 22, 2025
- Advertisement -

Kunal Kamra: एक बार फिर विवादों में घिरे कुणाल कामरा, बढ़ी मुश्किलें, विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई जल्द होगी शुरू

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए गए पैरोडी गाने को लेकर मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस गाने में शिंदे पर व्यंग्य किए जाने को लेकर विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू किए जाने की तैयारी है। शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि इस मामले की जानकारी दी है।

इस मामले में मार्च में बजट सत्र के दौरान भाजपा विधायक प्रवीण दारकर ने कॉमेडियन और शिवसेना की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ राज्य विधान परिषद में नोटिस पेश किया था।

कामरा और अंधारे को नोटिस जारी करने की तैयारी

मामले पर विधानमंडल ने कहा ‘विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे ने भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति को नोटिस भेज दिया है।’ संपर्क किए जाने पर लाड ने पीटीआई को बताया कि उनके नेतृत्व वाली समिति ने विशेषाधिकार हनन नोटिस पर चर्चा करने के लिए बैठक की और उन्होंने कामरा और अंधारे को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कामरा और शिंदे का विवाद क्या है?

मार्च में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिवसेना अध्यक्ष को निशाना बनाकर एक गाना बनाया था। हालांकि उन्होंने वीडियो में उनका नाम नहीं लिया था। उन्होंने इस गाने को एक शो में गाया था। इस पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़का था। उन्होंने उस जगह पर तोड़फोड़ की थी जहां पर कुणाल का शो फिलमाया गया था। इस मामले में कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई थी। कुणाल कामरा ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था।

कुणाल कामरा का विवादों से है पुराना रिश्ता

कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। वह अर्नब गोस्वामी से भिड़ चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट पर भी बयानबाजी कर चुके हैं। मई 2020 में कुणाल कामरा ने पीएम मोदी का एक मॉर्फ्ड वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सात साल का बच्चा पीएम मोदी के लिए गाना गा रहा था। कामरा ने इस वीडियो को एडिट कर दिया था। इस वीडियो में बच्चे के गाने की जगह पर ‘पीपली लाइव’ के गाने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ लगा दिया। विवाद होने पर कामरा ने वीडियो डिलीट किया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों पर राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने की पुष्प वर्षा

जनवाणी संवाददाता |गागलहेड़ी/सहारनपुर: सावन माह की कांवड़ यात्रा में...
spot_imgspot_img