Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

Corona Case: दिल्ली में कोरोना से फिर एक मौत, बुजुर्ग ने तोड़ा दम, सक्रिय मामलों में मामूली गिरावट, सतर्कता जरूरी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना से एक और 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक लंबे समय से मुंह के कैंसर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। इस मौत के साथ ही दिल्ली में कोरोना से अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 620 सक्रिय मरीज फिलहाल उपचाराधीन हैं।

15 जून को सबसे ज्यादा तीन मौतें एक दिन में

बीते 15 जून को पहली बार एक ही दिन में तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।

.इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे।

.57 वर्षीय महिला को मधुमेह और फेफड़ों की बीमारी थी।

.57 वर्षीय पुरुष को भी मधुमेह और श्वास संबंधी समस्याएं थीं।

.वहीं 83 वर्षीय महिला मधुमेह, उच्च रक्तचाप और फेफड़ों की समस्याओं से ग्रसित थीं।

मरीजों की संख्या में गिरावट

हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले तीन दिनों से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। शनिवार को मरीजों की संख्या घटकर 672 रह गई थी। स्वास्थ्य विभाग के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, 24 घंटे में 212 मरीज ठीक हुए। इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक कुल 1960 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 13 की मौत हो चुकी है।

दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर

देशभर में दर्ज कोरोना मामलों में दिल्ली अब दूसरे स्थान पर है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

नया स्ट्रेन कितना खतरनाक?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट्स तेजी से फैलते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे पहले जितने घातक हों।

बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और पहले से बीमार लोग सबसे ज्यादा जोखिम में रहते हैं।

संक्रमण हल्के लक्षणों से शुरू होकर गंभीर श्वसन समस्याओं तक जा सकता है।

क्या करें?
भीड़भाड़ से बचें

मास्क पहनें और सैनिटाइज़र का उपयोग करें

कोविड नियमों का पालन करें

किसी भी लक्षण पर तुरंत डॉक्टरी परामर्श लें.

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Monsoon Hair Care Tips: मानसून में बालों की देखभाल है ज़रूरी? इन टिप्स का रखें ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Health Tips: मानसून में उमस से बढ़ता बीमारियों का खतरा, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nakuul Mehta: नकुल मेहता के घर नन्ही परी का आगमन, दूसरी बार पिता बने अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Hartalika Teej 2025: हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस पर निकाली 101 फिट लंबी तिरंगा रेली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित घसौली गांव...
spot_imgspot_img