नीट यूजी की काउंसलिंग के दौरान छात्रों के लिए सही मेडिकल कॉलेज चुनना बेहद जरूरी है। एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग छात्रों को यह बताती है कि कौन सा कॉलेज एजुकेशन, रिसर्च, फैकल्टी और करियर ग्रोथ के लिहाज से बेस्ट है।
क्या आप भी मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। इन दिनों देश में नीट यूजी काउंसलिंग 2025 जारी है। हजारों छात्र सही और बेस्ट कॉलेज चुनने में जुटे हैं। ऐसे में एनआइआरएफ रैकिंग 2025 उनके लिए काफी अहम हो सकती है। ये रैंकिंग छात्रों को यह समझने में मदद करती है कि कौन सा कॉलेज रिसर्च, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और करियर ग्रोथ के लिहाज से बेस्ट है। अगर आप यूपी में मेडिकल कॉलेज चुन रहे हैं तो जानिए एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार टॉप बेस्ट आप्शन्स कौन-कौन से हैं।
एनआईआरएफ रैंकिंग क्या होती है?
एनआईआरएफ (ठं३्रङ्मल्लं’ कल्ल२३्र३४३्रङ्मल्लं’ फंल्ल‘्रल्लॅ ऋ१ेंी६ङ्म१‘) भारत सरकार की पहल है, जो हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस की क्वॉलिटी को आंकने और रैंकिंग देने के लिए बनाई गई है। इसमें कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज का वैल्यूशन रिसर्च और पब्लिकेशन, फैकल्टी क्वॉलिटी और रिसोर्सेज, इंफ्रास्ट्रक्चर और फैसिलिटी, छात्र और जॉब की अवसर को देखा जाता है। इसका मुख्य मकसद छात्रों को सही जानकारी देना है, ताकि वे अपने ड्रीम मेडिकल कॉलेज आसानी से चुन सकें।
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस, लखनऊ
रॠढॠकटर लखनऊ उत्तर प्रदेश का सबसे प्रीमियम मेडिकल इंस्टिट्यूट है। यह संस्थान खासतौर पर स्पेशलाइज्ड पोस्टग्रेजुएट मेडिकल ट्रेनिंग और रिसर्च के लिए जाना जाता है। यहां हाई क्वॉलिटी वाली फैकल्टी और हाईटेक लैब्स उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में सुपरस्पेशलिटी और पोस्टग्रेजुएट कोर्स, रिसर्च-ओरिएंटेड ट्रेनिंग, एक्सपर्ट फैकल्टी और हाई लेवल इंफ्रास्ट्रक्चर हैं। छात्रों के लिए यह कॉलेज इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर भी देता है, जो मेडिकल करियर के लिए बेहद अहम हैं। इस कॉलेज का एनआईआरएफ स्कोर 70.09 और आॅल इंडिया रैंक 5 है।
बनारस हिेदू यूनिवर्सिटी वाराणसी
बीएचयू मेडिकल कॉलेज भारत के सबसे पुराने और टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक है। यह संस्थान ओवरआल एजुकेशन, क्लिनिकल ट्रेनिंग और रिसर्च के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के लिए जाना जाता है। यहां हाई क्वॉलिटी वाली फैकल्टी और आधुनिक क्लिनिकल फैसिलिटीज उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में टइइर, टऊ-टर और सुपरस्पेशलिटी कोर्स, रिसर्च और इंटरनेशनल एक्सपोजर, आधुनिक क्लिनिकल फैसिलिटीज और स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स हैं। छात्रों के लिए इऌव में एजुकेशन के साथ-साथ ओवरआॅल पर भी जोर दिया जाता है, जिससे वे मेडिकल फील्ड में अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। इस कॉलेज का एनआईआरएफ स्कोर 70.05 और आल इंडिया रैंक 6 है।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
ङॠटव लखनऊ उत्तर प्रदेश का प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज है। यह कॉलेज अपने हाई लेवल टइइर और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए जाना जाता है। यहां अनुभवी फैकल्टी और आधुनिक मेडिकल लैब्स मौजूद हैं। इस कॉलेज में क्लिनिकल और मेडिकल रिसर्च में एक्सपर्ट ट्रेनिंग, सरकारी हॉस्पिटल से क्लिनिकल एक्सपीरियंस और स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं। ङॠटव में एडमिशन पाने वाले छात्र सरकारी हॉस्पिटल का एक्सपीरिएंस लेकर अपने करियर की मजबूत शुरूआत करते हैं। इस कॉलेज का एनआईआरएफ स्कोर 68.77 और आॅल इंडिया रैंक 8 है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
एएमयू का मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में शामिल है। यह संस्थान मेडिकल शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा और क्लिनिकल ट्रेनिंग पर भी जोर देता है। यहां टइइर और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम, रिसर्च और क्लिनिकल ट्रेनिंग के अवसर, फैकल्टी गाइडेंस और छात्र विकास प्रोग्राम उपलब्ध हैं। इस कॉलेज का एनआईआरएफ स्कोर 58.82 और आॅल इंडिया रैंक 29 है।

