Tuesday, January 28, 2025
- Advertisement -

उद्योग बंधु की बैठक होती है, समस्याओं का समाधान नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हर माह उद्योग बंधु की बैठकें तो होती हैं, लेकिन इन बैठकों में व्यापारियों की ओर से जो समस्याएं उठायी जाती हैं उनका समाधान नहीं किया जाता। गुरुवार को इसको लेकर कुछ वरिष्ठ व्यापारी नेताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष नाराजगी भी जतायी। सकौती अंडरपास निर्माण को लेकर तो एक व्यापारी नेता ने तो बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारी के सामान्य ज्ञान पर ही सवाल खडे कर दिए।

उन्होंने बाकायदा इसको लेकर कानपुर व इलाहाबाद के रेलवे क्रॉसिंग का उदाहरण दिया। 29 नवंबर को हुई उद्योग बंधु की पिछली बैठक में व्यापारी नेता विष्णु दत्त पराशर ने जीआईसी के बाहर अवैध कब्जे हटाने व पार्किंग बनाने का मुददा उठाया था। उन्होंने बताया था कि इससे निगम को सालाना करीब 50-60 लाख रुपये की आमदनी भी होगी।

इसके अलावा पिछली बैठक में आरजी के बाहर टॉयलेट तथा सकौती अंडरपास निर्माण में व्यापारियों को पैदल व दो पहिया वाहनों के लिए रास्ता दिए जाने की बात उठायी गयी थी। प्रशासन की ओर से कहा गया था कि जीआईसी के बाहर से अवैध कब्जे हटावा दिए जाएंगे, लेकिन अगली बैठक भी गुरुवार हो गयी, अवैध कब्जे नहीं हटाए गए। इसी प्रकार तमाम मुददे हैं।

व्यापारी नेता विष्णु दत्त पराशन जो बैठक में मौजूद थे, उन्होंने डीएम के समक्ष कहा भी कि बैठक में मुद्दे तो उठते हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता। उन्होंने सकौती अंडरपास का मामले में देरी पर नाराजगी जतायी।

समस्या जिन पर अधिकरियों की नींद टूटने का इंतजार

  1. परतापुर गांव में पानी की निकासी की समस्या छह माह
  2. लालकुर्ती पैंठ एरिया जवाहर क्वार्टर टायर वाली गली में अवैध कब्जे चार माह
  3. सकौती में जल निकासी न होने से बाजारों में जलभराव की समस्या चार माह
  4. महानगर में अवैध होर्डिंग्स का मुददा भी कई बार उठाया गया है जोर शोर से
  5. जीआईसी के बाहर झुग्गी झोपड़ी डालकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे
  6. सिविल लाइन के छिपी टैंक के समीप सार्वजनिक शौचालय का मुद्दा
  7. ई रिक्शाओं की वजह से पूरे शहर खासतौर से हापुड़ स्टैंड चौराहे पर जाम

ये कहना है व्यापारी नेता का

व्यापारी नेता विष्णु दत्त पराशर ने बताया कि उद्योगबंधु की बैठक में बजाए समाधान के समस्याओं का अंबार लगा है। जीआईसी के बाहर अवैध कब्जा करने वालों से निगम, मेविप्रा व बिजली अधिकारियों का महीना बंधा हुआ है। बैठक में आश्वासन के बाद भी प्रशायन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

ये रहे मौजूद

डीएम के. बालाजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीएम प्रशासन एपी सिंह, विष्णु दत्त पराशर, गोपाल अग्रवाल, रजनीश कौशल, विपुल सिंहल, विनीत अग्रवाल शारदा, अजय गुप्ता, सुधांशू कंसल, नवीन अग्रवाल, अकरम गाजी, घनश्याम मित्तल आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आज नहीं आया कोई अखबार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम की वाट्सएप से जुड़कर रहें अपडेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img