Thursday, July 31, 2025
- Advertisement -

जंगल में चल रही थी तमंचे और कारतूस बनाने की फैक्ट्री

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: थानाभवन पुलिस ने माजरा रिशालगढ़ के जंगल में छापेमारी कर वहां चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही बड़ी मात्रा में बने और अधबने तमंचे, कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बुधवार को थानाभवन पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रिशालगढ़ के जंगल में तमंचा फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद पुलिस बल ने वहां छापेमारी की थी। जहां से दो लोग अवैध शस्त्र आदि बना रहे थे।

पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। मौके से दो तैयार देशी तंमचे 315 बोर, नौ अधबने तमंचे, 12 बोर की एक अधिया बंदूक, एक शोर्ट बैरल बंदूक 12 बोर, 74 जिंदा कारतूस 12 बोर, 93 खोखा कारतूस 12 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है।

आरोपियों ने अपने नाम सराफत पुत्र रूला निवासी ग्राम मुंडेट खादर थानाभवन और कय्यूम पुत्र कूजा निवासी गांव धानवा तीतरो बताए हैं। सराफत थानाभवन थाने का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ थानाभवन, गढ़ीपुख्ता, तितावी आदि थाने में एक दर्जन मुकदमें हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गर्दन दर्द का बढ़ता मर्ज

सीतेश कुमार द्विवेदी गर्दन दर्द, नेक पेन, सरवाइकल स्पांडाइलोसिस पहले...

पेट को रखें फिट

नीतू गुप्ता कहा जाता है अगर पेट खराब तो पूरा...

महिलाओं में दिल के रोगों का बढ़ता खतरा

आज की भागदौड़ और दबाव वाली जिंदगी के कारण...
spot_imgspot_img