Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

मेडिकल स्टोर में आग से दवाइयां-सामान हुआ राख

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: मेडिकल स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से दवाइयां, फिटिंग व अन्य सामान समेत हजारों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी मात्रा में सामान जलकर राख हो चुका था।

शामली शहर की दीनदयाल कॉलोनी निवासी सूर्यदेव पुत्र नेत्रपाल की झिंझाना कस्बे में गाड़ीवाला चौराहे पर सरस्वती मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान हैं। सूर्यदेव का कहना है कि 14 जनवरी को वह अपना मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर आ गया था। रात में किसी समय मेडिकल स्टोर में संदिग्ध कारणों के चलते आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देखकर पड़ोसियों ने मामले की सूचना सूर्यदेव को दी।

जिसके बाद पीड़ित अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस को घटना के संंबंध में सूचना दी। दुकान खोलने पर अंदर दवाइयों, फिटिंग आदि सामान में आग लगी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक हजारों रुपए का नुकसान हो चुका था। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img