Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

रालोद ने महंगाई के खिलाफ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

  • किसानों का बकाया भुगतान को राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: रालोद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महंगाई के खिलाफ कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम करने व किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपकर पूरा करने की मांग की। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

लगातार आसमान छू रही महंगाई के विरोध में रालोद का गुस्सा फूट गया। मंडल महासचिव ओमबीर ढाका के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर के साथ कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आयी है तब से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।

इससे जनता का जीना मुश्किल हो गया है। चुनाव में तो भाजपा महंगाई कम करने का वादा करती है, लेकिन जब सत्ता में आ जाती है तो महंगाई को आसमान पर पहुंचा देती है। अब लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि के दाम बढ़ते जा रहे है और किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तक नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम करने, रसोई गैस पर सब्सिडी देने, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने, अपराधों पर अंकुश लगाने, बाल अपराधों पर कठोर से कठोर सजा का प्रावधान करने की मांग का ज्ञापन डीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर धनश्याम, रवि गोठरा, इकबाल खान, विरेन्द्र सिंह, शब्बीर आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img